Site icon Monday Morning News Network

भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव, आसपास के लोग भयभीत


लोयाबाद सिजुआ क्षेत्र के कनकनी कोलियरी के 4 नंबर पीट से भारी मात्रा में गैस रिसाव हो रहा है। मजदूरों की माने तो यह co 2 कार्बन मोनोऑक्साइड के साथ मीथेन गैस मिक्स है।यह गैस जहरीली मानी जाती है। रविवार दिन के दो बजे से गैस भारी मात्रा में निकल रहा है। गैस रिसाव स्थल से करीब 30 मीटर की दूरी पर आबादी बसी हुई है। यहाँ करीब में बीसीसीएल कर्मी एवं गैर कर्मी तथा आउटसोर्सिंग कर्मी निवास करते हैं। आसपास के लोगों में दहशत है। कोलियरी प्रबन्धन द्वारा कुछ उपाय या सुझाव तो दूर गैस रिसाव की घटना तक कि जानकारी होने से इनकार कर रहे है। अब-तक गैस से किसी को नुकसान नहीं पहुँचा है।लेकिन हवा का रुख बदला तो दर्जनों परिवार इस जहरीली गैस की चपेट में आ सकते है। पास की कुछ महिला ने कहा कि घर में शौचालय नहीं है। शाम 5 बजे शौच करने गई थी,तो सांस लेने दिक्कत होने लगी। महिलायेंं बोली डर लग रहा है।जानकर ने बताया कि कार्बन मोनो ऑक्साइड इस गैस से दम घुटने लगता है।उल्टियाँ और बेहोशी सहित गम्भीर परिणाम हो सकता है। गैस निकलने का दृश्य से लोगों के मन्न में घबराहट बना हुआ है।

रात में गैस का रुख आबादी के तरफ बदला तो होगी भारी मुश्किल

आसपास के लोगों ने बताया कि जब से पंखा घर का मुहाना बन्द किया गया है तब से 4 नंबर पीट से गैस रोजना हल्की मात्रा में निकलना शुरू हो गया।आज दो बजे से गैस का दायरा काफी बढ़ गया है। रात में गैस अगर रुख बदला और आबादी के तरफ बढ़ी तो सोए हुए की परेशानी बढ़ सकता है।

पहले 4 नंबर पीट से ऑक्सीजन इन होती थी।अब पंखा घर का मुहाना सील हुआ तो यही पीट भीतर का गैस निकलने का रास्ता बन गया। जानकार कहते हैं कि प्रबन्धन का यह निर्णय यहाँ के लोगों को नुकसान पहुँचा रहा है।

वैसे तो उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। खदान के अंदर आग लगी है। संभवतः कोयले के जल जाने के कारण जमीन धंस गया होगा और उससे गैस व धुआँ निकल रहा होगा। वह स्वतः समाप्त हो जाएगा। वहाँ पर रह रहे लोगों को आवास को खाली करने की नोटिस बहुत पहले दी गई है। सतेंद्र सिंह परियोजना पदाधिकारी कनकनी कोलियरी

Last updated: नवम्बर 29th, 2020 by Pappu Ahmad