Site icon Monday Morning News Network

निजी अस्पताल के सहयोग से मेगा स्वास्थ जांच शिविर का का हुआ आयोजन

विकास कार्यों के साथ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की स्वास्थ्य सेवा देने का भी कार्य राज्य नेत्री कर रही है।

एगिए बंगला और दुर्गापुर के एक नामी गिरामी अस्पताल मिशन की सहयोग से नबोग्राम पंचायत के जोवाल भंगा गाँव में मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तिवारी ने उक्त बातें कही ।

उन्होंने कहा कि राज्य की नेत्री ने माँ माटी मानुष को अपने साथ लेकर चलने और सभी तरह से जनता की ख्याल रखने का जो बीड़ा उठाया है, उस अभियान को हमलोगों को पूरा करना है ।

शिक्षा स्वास्थ्य की प्रथम प्राथमिकता देते हुए हमारी नेत्री ने स्वास्थ्य सेवा देने के लिये दूर दराज के गाँव कस्बो में शिविर लगाकर उपचार और परामर्श देने का कार्य हमारे टीएमसी के एगो बंगला कर्मी कर रहे है ।

इसी क्रम में यह मेगा हेल्थ जाँच शिविर लगाया गया है ।स्वास्थ्य शिविर में दांत , रक्तचाप,  हार्ट  समेत कई रोगों की जाँच ह्र्दय रोग विशेषज्ञ सत्यजीत बोस सहित कई  नामी डॉक्टरों द्वारा किया गया और उचित परामर्श दिया गया ।

कार्यक्रम के दौरान सभापति मदन बाउरी, जिलापरिषद विभागाध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती, टीएमसी नेता, असीम मण्डल, प्रदीप मण्डल, युवा नेता विक्की चौरसिया, सुदय मुखर्जी समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Last updated: अक्टूबर 16th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent