Site icon Monday Morning News Network

कोयला लदे मालगाड़ी में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

धनबाद । धनबाद रेल मंडल के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई, जब पीएमआरजी नामक मालगाड़ी में भरे कोयले के भीतर में आग भड़क गई। बोगी में धुंआ निकल रहा था। जिसे देख पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया। हालांकि रेलवे कन्ट्रोल की सूचना मिलते ही रेल महकमा हरकत में आ गया। तत्काल गिरिडीह अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही दमकल पहुँचा। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुँच कर आग को पर काबू पा लिया।

आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। आग काबू करने के क्रम में दमकल का पानी खत्म हो गया। टैंकर का पानी खत्म हो जाने के कारण बोगी से धुआँ निकलना बंद नहीं हुआ। बाद में रेलवे के द्वारा गोमो से पानी का टैंकर मंगाया गया। इसके बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

मालगाड़ी बीसीसीएल की खानुडीह कोलियरी से कोयला लेकर पंजाब जा रही थी। कोयले के साथ आग भी लोड हो गई थी। लगभग आधा दर्जन बोगी में लोड कोयले से धुआँ निकल रही था। एक बोगी से आग की लपटें निकल रही थी। आग बुझाने के लिए दमकल को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।

Last updated: फ़रवरी 9th, 2022 by Arun Kumar