हाथ और मशीन की लड़ाई में धमाकों से थर्रा उठा जोगता
सिजुआ/जोगता । हाथ और मशीन की लड़ाई में जोगता साइडिंग में अंधाधुंध गोली व बम के धमाके से इलाका थर्रा उठा. यहाँ करीब आधे घंटे तक लगातार गोली और बम की आवाज गुंजती रही. इस दौरान यहाँ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पूरी घटना जोगता व जिले से आई दर्जनों पुलिस के सामने हुई.
साईड़िग में एक दिन पूर्व भी हुई थी बमबाजी
बताया जाता है कि बुधवार को बंदी की सफलता के लिए कॉंग्रेस द्वारा जोगता में आम सभा का आयोजन किया गया था।जिसमें पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो भी शामिल थे। सभा समाप्ति के कुछ क्षण बाद ही एक के बाद एक तीन बम विस्फोट कर अपराधियों ने चेतावनी देने का काम किया था फिर भी पुलिस सजग नहीं हुई।
बंद समर्थकों की पिटाई से अरमान मल्लिक घायल
इस दौरान एक आवास में छिपे इंटक मजदूर प्रकोष्ठ के जिला सचिव अरमान मल्लिक को बंद समर्थकों ने जमकर पिटाई कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. किसी तरह से पुलिस ने उन्हें बंद समर्थकों से बचाकर अपने साथ ले गयी. पुलिस ने अरमान के पास से एक देशी कट्टा को भी जब्त कर लिया है. इस क्रम में पुलिस ने अन्य चार लोगों को भी हिरासत में लिया है. साथ ही आधा दर्जन बाईक को भी जब्त किया है.
घटना के बाद पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो भी धरणा स्थल पर पहुँचे. उनके साथ राम रहीम असलम मंसूरी राजकुमार महतो सहित अन्य कॉंग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल थे.
कैसी घटी घटना
जोगता साईडिग में संचालित पेलोडर लोडिग को बंद कर मैनुअल लोडिंग चालू करने की मॉग को लेकर कॉंग्रेस पाटी का गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम निर्धारित था. दोपहर समय सैक्डो की संख्या में बंद समर्थक पाटी के नेता विकास सिंह के नेतृत्व में साईडिग की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में साईडिग के कुछ दूरी पर पुलिस ने बंद समर्थकों को रोकने का प्रयास किया. किन्तु बंद समर्थक नहीं माने और आगे बढ़ गये. जैसे ही साईडिग के समीप बंद समर्थक नारेबाजी करते हुऐ पहुँचे वहॉ उनका सामना पहले से मौजूद इंटक समर्थकों से हो गया इंटक के कार्यकर्ता भी विरोध में नारेबाजी करने लगा. जिससे स्थिति बिस्फोटक हो गयी अभी पुलिस को कुछ समझ में आता की चानक के पीछे साईड से बंद समर्थकों को निशाना कर बम और गोली चलने लगा. इससे यहाँ भगदड़़ मच गयी. कॉंग्रेस समर्थक भी ईंट पत्थर लेकर गोली बम चलाने वालों की ओर दौड़ लगा दिया. गोली बम चल रहे आसामाजिक तत्व जब अपनी ओर हुजुम को बढ़ता देखा तो उनका हौसला पस्त हो गया. सभी लोग फायरिंग वा बम चलाते हुऐ जोगता 15 नम्बर बस्ती की ओर भागने लगा. पीछे पीछे बंद समर्थक भी सभी को दौडाने लगा. इसी क्रम में बंद समर्थकों को जैसी ही यह पता चला की गोली और बम चलाने वालों में शामिल युवक अरमान एक आवास में छिपा है. बंद समर्थकों ने उस आवास को चारों तरफ से घेर लिया. कई लोग उक्त घर में घुस गये और अरमान की लाठी, डंडे से जमकर पिटाई कर दिया. बंद समर्थक इतने गुस्से में थे कि अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुँचती तो अप्रिये घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता था. बाद में बंद समर्थकों ने एक दूसरे आवास में छिपे एक अन्य युवक को पिटाई कर पुलिस को सौंपा दिया. इस क्रम में भाग रहे संजीत नोनिया, जावेद अंसारी तथा बब्लु सिंह को दौडाकर पकड़ लिया
कई वाहन में तोड़फोड़ और जब्त
बम वा गोली की घटना के बाद गुस्साई बंद समर्थकों ने तीन बाईक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके से मिले तीनों बाईक संख्या JH 10 Y 5348, OD 32 H 4693 तथा JH 10 Q 3344 को पत्थर लाठी डंडा और पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में कुल 6 वाहन को जब्त किया गया । पुलिस जब्त गाड़ी के मलिक का नाम पता करने में जुटी है.
“मैनुअल लोडिंग चालू करे नहीं तो एक छंटाक कोयला नहीं उठने देंगे” – जलेश्वर महतो
घटना के बाद बंद समर्थकों का हौसला अफजाही करने पहुँचे पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि हथियार के भय से अब जनता की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है. कहा कि बाघमारा विधायक ढुलु महतो के पदचिह्नो पर अब हर कोई चलना चाहता है. किन्तु अब ऐसे लोगों की नहीं चलने वाली है. जनता अब अपने हक लेने के लिए जाग चुकी है. एक सवाल पर कहा कि कॉंग्रेस के लोग अहिंसा के मार्ग पर चलने वाला सिपाही होता है. कहा कि बीसीसीएल और ठेकेदार गोली बम चलवाने का काम कर रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुऐ कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन अविलम्ब मैनुअल लोडिंग को प्रारम्भ कराया नहीं तो एक छटॉक कोयला उठाने नहीं देंगे।