Site icon Monday Morning News Network

यहाँ 57 जोड़ों की एक साथ हुई शादी

सामूहिक रूप से विवाह रूप में बंधते जोड़े

सामूहिक रूप से विवाह रूप में बंधते जोड़े

धनबाद : सर्व धर्म विवाह समिति के द्वारा रविवार को शहर के गोल्फ ग्राउंड में हर साल की भांति इस साल भी भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 57 जोड़ों ने एक-दूसरे का दामन थामा वह भी बगैर दहेज के लिए। इस शादी में गवाह बने शहर के हजारों लोगों ने भी शिरकत किए और वर वधु को आशीर्वाद दिए। सर्व-धर्म सामूहिक विवाह में सभी धर्म के लोग शामिल हुए। शादी में हिन्दू, मुस्लिम सिख व ईसाई सभी धर्मों से कुल 61 जोड़े की शादी होने वाली थी, जिसमें 57 जोड़े ही पहुंचे । शादी को लेकर बराती गाड़ी इस बार काफी आकर्षक थी, सभी दूल्हे कि बाराती शहर के रंधीर वर्मा चौक से एक साथ निकलते हुए विवाह स्थल गोल्फ मैदान पहुंची। जहाँ सभी बारातियों का स्वागत किया गया और रीतिरिवाज के साथ विवाह संपन्न हुई।

पिछले 4 सालों से लगातार इस समिति द्वारा धनबाद में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। जिसमें सरकार के बगैर किसी मदद के भव्य तरीके से सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा रहा है और इस विवाह की सबसे बड़ी खूबसूरती यह होती है कि इसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई तमाम धर्मों से जुड़े हुए जोड़ों का विवाह एक ही प्रांगण में अलग- अलग मंडप में हुए है। समारोह के बाद नई नवेली दुल्हन अपने भविष्य का सपना संजोए जीवनसाथी के साथ ससुराल को विदा हो गई । 57 बेटियों को विदा करते वक्त उपस्थित सभी की आखें नम हो गई।


संवाददाता: पवन कुमार (धनबाद)

Last updated: जनवरी 21st, 2018 by News Desk