Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कॉंग्रेस के तरफ से काजोड़ा मोड़ के सभी दुकानदारों में मास्क तथा सर्जिकल ग्लव्स बाँटे गए

काजोड़ा मोड़ में तृणमूल कॉंग्रेस के तरफ से काजोड़ा मोड़ में स्थित काजोड़ा व्यवसाय सेवा समिति के सभी दुकानदारों को मास्क तथा सर्जिकल ग्लव्स बाँटा और लोगों से कहा कि कोरोना जैसे संक्रमित वायरस से वचने के लिए मास्क को लगायें और ग्लव्स पहन कर ही दुकान में बैठे ।

इस मौके पर गोविन्द पासवान और शंभू यादव ने दुकानदारों से अपील किया और कहा कि कोशिश करें कि दुकान में कम से कम भीड़ लगे । ज्यादा आये तो उसे इन्तजार करने को कहें । इसके बाद दुकानदारों से अपील और आपसी सहमति के बाद काजोड़ा व्यवसाय सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम बर्नवाल और सचिव शिवदानी कुमार मोदी ने कहा कि इस वायरस के सायकल को तोड़ने के लिए 21 दिन के लोकडाउन के लिए भारत सरकार और बंगाल सरकार को धन्यवाद करते हैं ।

व्यवसाय समिति के अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि हमलोग दुकान को सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक तथा शाम को चार बजे से रात आठ बजे तक खुला रखेंगे उसके बाद सभी अपने अपने घरों में ही रहेंगे , साथ में ग्राहकों से भी निवेदन किया गया की बेवजह घर से न निकलें बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें साथ में ।

इस मौके पर सकलदेव मोदी राजू सिंह, विकास पसवान , विकास नोनिया, रवि महतों, दिनेश बर्नवाल,सुमन मोदी, जियारुल मिया, संतोष चौधरी व अन्य लोग उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 1st, 2020 by Shivdani Kumar Modi