Site icon Monday Morning News Network

समाज सेवी द्वारा मास्क और संतरा बाँटा गया।

राज्य में करोना संक्रमण के मामले में हुगली जिला भी उन जिलों में से एक है जिसमें संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ रही है। समाज सेवी तथा गैर सरकारी संस्थाओं ने अपने-अपने स्तर पर संक्रमण रोकने के लिए कमर कस ली है। कुछ ऐसा ही तस्वीर हुगली रीषडा के वार्ड नं 20, के 3 नम्बर नतुन ग्राम, आमबगान में देखने को मिली जहाँ के समाज सेवी विकास दत्ता और अंजन दास ने इस संक्रमण काल में भी लगभग 200 लोगों को अपने हाथों से मास्क पहनाए तथा संतरा भी वितरित किया। इससे पहले भी इनके द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य होते रहे है।

Last updated: सितम्बर 1st, 2020 by Subhash Kumar Singh