धनबाद। गोविदपुर-धनबाद रोड में गायडहरा मोड़ स्थित सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में अपराधियों ने बुधवार देर शाम ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस घटना में शीशा टूट कर लगने से पेट्रोल पंप मालिक गुलाम कादिर का बड़ा पुत्र सद्दाम अंसारी घायल हो गया।
जबकि उसका छोटा पुत्र इकबाल अंसारी बाल बाल बच गया। बड़ी संख्या में लोग पेट्रोल पंप पर जुट गए। सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी। बताया जाता है कि गुलाम कादिर के दोनों पुत्र व अकाउंटेंट पेट्रोल पंप के कैश काउंटर का दरवाजा बंद कर बिक्री का हिसाब-किताब कर रहे थे। इस बीच बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और ताबड़तोड़ पंप पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।