Site icon Monday Morning News Network

बढ़ते कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में जागरूकता अभियान चला कर मास्क वितरण किया गया

आसनसोल। आसनसोल में बढ़ते कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तत्वाधान पर सोमवार रात्रि और मंगलवार सुबह कोविड के प्रति आसनसोल के विभिन्न इलाकों में जागरूकता अभियान चला कर मास्क वितरण किया गया, जिसके अंतर्गत पुलिस प्रशासन के महिला इओम पुरुष अधिकारियों ने शिल्पाचल के एसबी गोराई रोड के पाठक बाड़ी, सृष्टि नगर, हामिद नगर, चेलीडंगाल आदि विभिन्न इलाकों में लोगों को मास्क पहनने और कोविड नियमों का पालन करने के लिए सलाह भी दिये गये एवं माइक अनाउंसमेंट करके बताया गया। इसके साथ जिन रिस्का चकाज वाहन चालक ने बिना मास्क के घूम रहे थे, उन्हें मास्क प्रदान कर कोविड के प्रति जागरूक किया गया और कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का पालन करें। हाथों को हमेशा साबुन से धोते रहे, मास्क कि प्रयोग करे, और हैंड सेनिटाइजर का उपयोग करे।

Last updated: मई 11th, 2021 by Rishi Gupta