पांडेश्वर। पांडेश्वर प्रखंड अंतर्गत स्थित कुमारडीही ग्राम में सोमवार 21 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी पांडेश्वर मंडल एक की ओर से 200 लोगों के बीच घर घर जाकर मास्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर पश्चिम बर्द्धमान जिला सचिव रामानन्द पाठक ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये केंद्र सरकार ने सभी राज्यो को सभी सामग्री के साथ पैसा दिया, लेकिन बंगाल सरकार ने उसका सही इस्तेमाल नहीं किया जिसके चलते राज्य में कोरोना विकराल रूप घारण कर लिया।
भाजपा संगठन अपने स्तर से कोरोना के समय से अपनी सेवा भावना को खाद्य सामग्री का वितरण समेत अन्य रूप से 4 जनता की सहयोग कर रही है । इस अवसर पर लगभग 200 लोगों को मास्क दिया गया। मौके पर मंडल एक के प्रसिडेंट तन्मय घोष ,जी एस रामु गोराई,और मंडल सैक्रेटरी बबलू गोन समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे,।
Last updated: सितम्बर 21st, 2020 by