Site icon Monday Morning News Network

मशहूर उद्योगपति रतन टाटा नहीं रहे 86 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली

उद्योगपति रतन टाटा का हुआ निधन 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस,

दो दो भारत रत्न से सम्मानित रतन टाटा एक सफल कारोबारी ही नहीं थे बल्कि एक शानदार लीडर, दानवीर और लाखों लोगों के लिए उम्मीदों के प्रतीक भी थे
भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन बुधवार की शाम को हो गया मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली।
रतन टाटा 86 साल के थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब चल रही थी।वे अपने सामाजिक कामों और चैरिटी के लिए मशहूर रतन नवल टाटा ने 86 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली।
रतन टाटा ने अपनी जिंदगी में बहुत सारी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और शायद कुछ शब्दों में उन्हें बयां कर पाना शायद नामुमकिन है। वह ना केवल एक सफल कारोबारी थे बल्कि एक शानदार लीडर, दानवीर और लाखों लोगों के लिए उम्मीद का प्रतीक भी बन गए थे 1996 में टाटा ने टेलीकॉम कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज की स्थापना की ज्ञात हो कि रतन TATA को 21 साल की उम्र में साल 1991 में ऑटो से लेकर स्टील तक के कारोबार से जुड़े समूह, TATA समूह का चेयरमैन बनाया गया था।वहीँ चेयरमैन बनने के बाद रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। उन्होंने 2012 तक इस समूह का नेतृत्व किया, जिसकी स्थापना उनके परदादा ने एक दशक पहले की थी। 1996 में टाटा ने टेलीकॉम कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज की स्थापना की और 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को मार्केट में लिस्‍ट कराया था।उनकी उपलबधिया आज किसी से छुपी हुई नहीं हैँ कि कैसे उन्होंने भारत देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया हैँ हमारा,
मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क उनको श्रद्धांजलि देता हैँ और नमन करता हैँ कि श्री हरि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें ॐ शांति ॐ

Last updated: अक्टूबर 10th, 2024 by Arun Kumar