Site icon Monday Morning News Network

विधायक अरुप चटर्जी को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद गरमाया धनबाद 

निरसा, धनबाद :निरसा के विधायक अरुप चटर्जी को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद धनबाद कोयलाञ्चल की राजनीति गरमा गई है। इसे लेकर मार्क्सवादी समन्वय समिति( मासस) ने शनिवार को एक दिवसीय​ धरना रणधीर वर्मा चौक धनबाद में दिया।

आपको बता दें कि निरसा विधायक सह मासस नेता अरूप चटर्जी के आवास पर जाकर बुधवार की शाम उनकी नामौजूदगी में निरसा उत्तर के पूर्व मुखिया सह झामुमो नेता दिनेश सिंह, अरमान शेख, विकास सिंह उर्फ विक्की सिंह व मंतोष सिंह ने गाली-गलौज की। बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

इसी के विरोध में अब तक आरोपित लोगों की गिरफ्तारी ना होने के विरोध में आज मासस ने प्रशासनिक पदाधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाली।मासस के पदाधिकारी ने कहा कि कोयला माफियाओं का संरक्षण यह मोदी सरकार दे रही है। आने वाले 2019 में के चुनाव में इसका जवाब मतदाता अपने वोट से देंगे।

अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार कोयला माफियाओं के साथ मिलकर विधायक अरूप चटर्जी को उड़ाने की धमकी दे रहे हैं उसी तरह आने वाले 2019 के चुनाव में मतदाता अपने मत से भाजपा को उड़ाने का काम करेंगे।

मासस के जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने प्रशासन से अभिलंब दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग की अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस धरना में मुख्य रूप से मासस के जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू, निताई महतो, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो ,हीरालाल महतो, सुनील महतो, शेख रहीम ,सुभाष प्रसाद सिंह ,बिंदा पासवान,एम पाल, सुभाष चटर्जी ,हरे मुरारी महतो,पार्वती चक्रवर्ती, सुमन हांसदा ,विश्वजीत राय, संतोष रवानी ,मार्क्सवादी युवा मोर्चा के शीतल दत्ता, राणा चटराज, जिला अध्यक्ष पवन महतो, धीरन मुखर्जी अन्य काफी लोग थे।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2019 by Pappu Ahmad