Site icon Monday Morning News Network

मंत्री मलय घटक की उपस्थिति में तीन महीने से जारी राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का मारवाड़ी युवा मंच ने किया समापन

मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने शनिवार को 150 लोगों को राहत सामग्री का वितरण कर बीते तीन महीने से जारी राहत वितरण सामग्री कार्यक्रम का शनिवार को समापन किया ।

इस दौरान प0 बंगाल के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक विशेष रूप से उपस्थित थे । उनके साथ आसनसोल नगरनिगम के मेयर परिषद् सदस्य अभिजीत घटक, 44 नंबर वार्ड पार्षद उमा शराफ़ भी उपस्थित थे । मंत्री मलय घटक ने लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट्स वितरित किया । उन्होंने आसनसोल शाखा द्वारा किये जा रहे सेवामूलक कार्यों को सराहा एवं भविष्य में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया ।

शाखा अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की सहायता के लिए शाखा की ओर से एक राहत कोष बनाया गया था । इसकी शुरूआत दिनांक 30.03.2020 को की गयी थी ।

शाखा के सदस्यों के अनुदान की मदद से बीते तीन महीने से जरूरतमंदों को राहत सामग्री रोजाना आसनसोल शहर के विभिन्न इलाकों में वितरित की जा रही है जिसका आज समापन हुआ ।

उन्होंने कहा कि हमारी शाखा की सेवा भावना का समापन नहीं हुआ है , यदि भविष्य में और भी सहायता की आवश्यकता पड़ेगी तो हमलोग फिर से सड़कों पर उतर कर जरूरत मंदों की सहायता करेंगे ।

3475 लोगों को खाद्य सामग्री , 2200 लोगों को दोपहर का भोजन , 2495 मास्क वितरण सहित कई सेवा कार्य किए गए

शाखा अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल ने शाखा द्वारा की गयी सेवा का एक ब्योरा भी दिया । जिसके अनुसार30.06.2020 शाखा द्वारा निम्नलिखित सेवाएँ दी गयी –

आसनसोल के विभिन्न इलाके में 3475 लोगों को खाद्य सामग्री पैकेट्स वितरित किये गए।
रेड लाइट क्षेत्र चपका एवं आस-पास के 2200 लोगों को दोपहर का भोजन कराया गया।
2495 मास्क्स वितरित किये गए।
120 सैनिटाइजर की बोतलें, 50 दस्ताने, 50 हेड मास्क्स वितरित की गयी।
आसनसोल नगरनिगम के विभिन्न क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया ।
शहर के रेड लाइट क्षेत्र में निवास कर रही 350 गणिकाओं के मध्य सेनिटरी पैड वितरित किया गया ।
शहर के लगभग सभी मंदिरों के पुजारियों को खाद्य सामग्री , फल और दक्षिणा भेंट स्वरुप दी गयी ।

स्थानीय ब्लड बैंक एवं भगत पाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन एवं ब्लड क्रेडिट कार्ड और लाइव डोनर के माध्यम से 30.03.2020 से 30.06.2020 तक अनगिनत लोगों को रक्त मुहैया कराया गया।

स्थानीय व्यवसायियों को कोरोना के प्रति जागरूकता पोस्टर्स वितरित किये गए और उन्हें उनको अपने अपने प्रतिस्थानों के मुख्य द्वारों पर लगाने का आग्रह किया गया ।

लॉकडाउन के दौरान अपने घरों पर रहने को मजबूर होते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस , विश्व पर्यावरण दिवस , विश्व रक्तदान दिवस और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया ।

इस मौके पर मौके पर बिमल अग्रवाल , मुकेश शर्मा , जीतू सिंह , सुभाष पारीक और आसनसोल शाखा की ओर से पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक , अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , सचिव कुणाल अग्रवाल , कोषाध्यक्ष नविन अग्रवाल , उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल , संयुक्त सचिव अंकित अग्रवाल , चन्दन अग्रवाल , संदीप दारूका , रौनक अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 5th, 2020 by News Desk Monday Morning