Site icon Monday Morning News Network

दीपावली प्रीति मिलन समारोह में राजस्थानी गीत, संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति

मारवाड़ी मित्र परिषद द्वारा सीआर रोड स्थित महावीर व्यायाम समिति प्रांगण में दीपावली प्रीति सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मलेन के दौरान रंगारंग राजस्थानी गीत, संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गई. अवसर पर रानीगंज के वह व्यक्तित्व जो शहर के नाम को विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचाई प्रदान कर रहे हैं, उनमें से रांची के प्रमोटर्स पवन कुमार बजाज एवं वर्तमान में कोलकाता में रहने वाले पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष शिव कुमार सराफ को सम्मानित किया गया.

इसके अलावा उद्योगपति गोपाल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा, ओम बजोरिया, उज्जवल पातेसरिया को भी सम्मानित किया गया. दूसरी ओर संस्था द्वारा रानीगंज मारवाड़ी समाज के बुजुर्ग व्यक्तित्व राजकुमार शराफ़ तथा डॉक्टर शुभाष दारूका को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पवन बजाज तथा शिव कुमार सराफ ने कहा कि राजस्थानी समाज इतनी धनी तथा सु-संस्कृत समाज है कि स्वयं को इस समाज में जन्म लेने पर मैं गौरवान्वित महसूस करता हूँ.

श्री सराफ ने उपस्थित मारवाड़ी समाज के लोगों से अपने बोलचाल तथा अपने बच्चों को मारवाड़ी बोली का प्रयोग करने पर बल दिया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ० सुभाष दारूका ने भगवान श्री गणेश के फोटो पर माल्यार्पण कर किया. कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से आई रौशनी शर्मा एंड ग्रुप तथा एवी इवेंट्स के द्वारा राजस्थानी गीतों पर नृत्य की गई. मोर-मोरनी के रूप में सजे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी गीत के बोल पर नृत्य को मुक्त कंठ से सराहा गया.

बच्चों के लिए फन फिएस्टा आयोजन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष अरुण भर्तियां, सचिव सांवरमल सिंघानिया, अमिताभ सराफ, कोषाध्यक्ष राजीव जैन सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही.

Last updated: नवम्बर 9th, 2018 by Raniganj correspondent