Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी महिला सम्मेलन की नयी शाखा का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह

मारवाड़ी महिला सम्मलेन की नवनिर्वाचित सदस्या

नियामतपुर -अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के नियामतपुर शाखा की नई कमिटी का गठन एवं शपथ ग्रहण सामारोह का आयोजन गुरुवार की देर संध्या को अग्रसेन भवन में किया गया. जिसमें समिति की अंचल अध्यक्ष मधु सिंघानिया ने कमिटी के पुनः गठन में शामिल नये सदस्यों को शपथ दिलायी. इस दौरान समिति के अध्यक्षा सुनीता सिंघल, उपाध्यक्षा सुमन अग्रवाल, सचिव प्रीति रूंगटा, कोषाध्यक्षा शशि घेडिया सहित लगभग ग्यारह महिला सदस्य शामिल हुई. कार्यकम के दौरान महिला सदस्यों ने समिति की अध्यक्षा सुनीता सिंघल को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर अंचल अध्यक्षा मधु सिंघानिया ने समिति के नये सदस्यों से मारवाड़ी महिला समिति के उद्देश्य एवं लक्ष्यों को पूरा करने की अपील की. समिति की संस्थापक सदस्य शकुंतला गोयल ने कहा कि प्रत्येक दो वर्षों के बाद कमिटी का पुनः गठन किया जाता है. इन दो वर्षों के कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला सदस्यों को कार्यकारिणी में शामिल किया जाता है. उन्होंने कहा कि नियामतपुर मारवाड़ी महिला समिति ने आर्थिक रूप से गरीब बच्चे को गोद लिया है, जिसके तहत उन बच्चों को कक्षा छ: से दसवीं तक की शिक्षा दिलाने की जिम्मेवारी संस्था की है. समिति की अध्यक्षा सुनीता सिंघल ने कहा कि सभी महिला सदस्यों को साथ लेकर सामाजिक विकास का कार्य करना समिति का पहला कर्तव्य है. इस अवसर पर आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, डॉ. जे.के.खंडेलवाल, प्रेम गोयल, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधि सुशील डोकानिया, मनीश लाल एवं अग्रसेन भवन कमिटी के सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Last updated: अप्रैल 27th, 2018 by News Desk