Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी महिला सम्मलेन ने स्कूली बच्चों को छाता प्रदान की

रानीगंज। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से शुक्रवार को रानीगंज सुरमा पाड़ा शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के सभी 52 बच्चों को तेज गर्मी का मौसम देखते हुए छाता वितरण किया गया । संस्था की सचिव रीना खेतान ने कहा कि तेज गर्मी के मौसम में छोटे-छोटे बच्चे इस स्कूल में पढ़ने आते हैं, आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों के लिये छाता भी नहीं खरीद पाते हैं ।इसलिए हम लोगों ने प्रण किया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के स्कूली बच्चों की मदद की जाए ।उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जाए एवं हर संभव उनकी आर्थिक मदद की जाए इसलिए हम लोग निरंतर इस कार्य में लगे हुए हैं ।संस्था की पूर्व अध्यक्ष मंजू गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सभी महिलाएँ सदस्य सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है एवं समाज कल्याण में अपना विशेष योगदान देती है ।संस्था की तरफ से रेनू केजरीवाल ने कहा संस्था की महिलाएँ सामाजिक कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के स्कूली बच्चों कि मदद करना हम लोग का मुख्य उद्देश्य है ।इसके अलावा भी कई प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। संस्था की तरफ से सुनीता लोयालका, श्वेता खेतान भी उपस्थित थीं। अध्यक्ष रश्मि सतनालिका ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Last updated: मई 12th, 2018 by Raniganj correspondent