Site icon Monday Morning News Network

शिक्षा क्षेत्र में मारवाड़ी महिला सम्मलेन की सराहनीय भूमिका

बच्चो के साथ मारवाड़ी महिला सम्मलेन बराकर की पदाधिकारीगण

बराकर। समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गरीब- शोषित और असहाय परिवार के गरीब छात्र- छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बराकर का सराहनीय योगदान रहा है। बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से  मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से बराकर के विभिन्न क्षेत्रों के तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा गरीब परिवार के बच्चों को मंगलवार को हिचकी मूवी दिखाकर उन्हें होटल में खाना खिलाया गया। इस दौरान बच्चे इतने उत्साहित नज़र आये जिसकी कल्पना ये बच्चे कभी भी नहीं किये थे। संस्था की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, सचिव हेमलेखा अग्रवाल ने बताया कि संस्था का एक मात्र उद्देश्य है कि गरीब होना कोई गुनाह नहीं ।। इन जैसे बच्चों के अभिभावक किसी प्रकार दूसरे के घरों में बर्तन चूल्हा कपड़ा धोने का कार्य कर किसी तरह इन्हें पढ़ाने का कार्य करते है। इन जैसे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना और उन्हें जागरूक करना हम सभी का धर्म है। न जाने किसके भाग्य से किसके भाग्य चमक जाते है। संस्था प्रत्येक वर्ष इस तरह के गरीब परिवार को हर प्रकार की आर्थिक सहायता के  साथ बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए आर्थिक सहयोग भी करती आ रही है। जहाँ विगत दिनों आसनसोल के रहने वाली राष्ट्रीय साइक्लिस्ट प्रणीति दास को भी संस्था की ओर से दुपट्टा और सर्टिफिकेट सहित नगदी पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बराकर शाखा की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, सचिव हेमलेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मंजू अग्रवाल, सदस्य कुसुम केडिया, किरण अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, कमला जीवराजका मुख्य रूप से उपस्थित थी।

Last updated: अप्रैल 11th, 2018 by News Desk