Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा की जा रही है कोरोना पीड़ित मरीजों की मदद

साहिबगंज। झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की सत्र 2021-23 हेतु गठित प्रांतीय कार्यसमिति का एक माह पूरा हो गया है। प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के एक माह पूरा होने पर प्रांतीय अध्यक्ष नन्दलाल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में मंच के सदस्यों ने अपनी भूमिका को और भी बेहतर तरीके से सम्पादित किया है। पीड़ित मानवता के लिए मंच सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि आगामी जून माह, संगठन विस्तार माह के रूप में मनाया जाएगा। इस पूरे दो साल के सत्र में 24 अन्य शाखाओं की स्थापना का लक्ष्य भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि झारखण्ड में मंच की 61 शाखाओं ने अपने माध्यम से अथवा स्थानीय स्तर पर अन्य संगठनों के माध्यम से कोरोना पीड़ितों के परिवार तक भोजन पहुँचाने का कार्य किया है। एक माह में लगभग 60 हजार से अधिक भोजन पैकेट निःशुल्क अथवा रियायती दरों पर जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाए गए हैं। शाखाएं यह प्रकल्प अन्नपूर्णा रसोई प्रकल्प के अंतर्गत चला रही है। इसके अलावा एनर्जी ड्रिंक्स, पानी, ओआरएस घोल, कच्चा राशन आदि भी उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि झारखण्ड प्रांत में मंच की शाखाओं को ऑक्सीजन सिलिंडर की सेवा को और व्यवस्थित तरीके से संचालित करने हेतु प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्रत्येक शाखा को 2-2 ऑक्सीजन सिलिंडर निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। मंच की लगभग 48 शाखाएं ऑक्सीजन सेवा दे रही है। अभी तक मंच ने अपने 500 ऑक्सीजन सिलिंडरों के माध्यम से लगभग 5500 लोगों को लाभान्वित किया है। साथ ही सेनेटाइजर, मास्क आदि का भी वितरण हुआ है।

अग्रवाल ने बताया कि प्रांत में रक्तदान-प्लाज़्मा डोनेशन का अभियान चल रहा है और विभिन्न रक्तदान शिविरों के माध्यम से लगभग 600 लोगों को प्लाज़्मा डोनेट करवाया है, जबकि लगभग 500 यूनिट रक्त पूरे प्रांत में संग्रहित किये जा चुके हैं। मंच ने अपने माध्यम से लगभग 100 टन और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से 500 टन लकड़ी के भंडारण की व्यवस्था की है।

इसी क्रम में झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष राजकुमार सुरेका ने बताया कि साहिबगंज शाखा के सभी युवा साथी निरंतर अपने मानव सेवा के कार्यों में अपना यथासंभव सहयोग कर रहे हैं। साहिबगंज जिले की तीन शाखाओं में से दो शाखा साहिबगंज व राजमहल को ऑक्सिजन सिलिंडर प्रान्त की तरफ से पहुँचा दिया गया है। साथ ही निकटवर्ती शाखा पाकुड़, गोड्डा, दुमका, दुमका प्रेरणा (महिला शाखा) को भी प्रान्त के द्वारा ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करवाया गया है।

Last updated: मई 18th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj