Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल शाखा की कार्यविधि का राष्ट्रीय अध्यक्षा ने जायजा लिया

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति

आसनसोल -अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, आसनसोल शाखा की ओर से शुक्रवार की देर संध्या शारदा पल्ली स्थित एक बैंक्वेट हॉल में बैठक हुई. इस बैठक में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन की असम के तेज़पुर शहर से आयी राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती उषा किरण टिबरेवाल, कोलकाता से श्रीमती शारदा लाखोटिया, रघुनाथपुर से श्रीमती मधु सिंघानिया, पुरुलिया से पश्चिम बंग प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती उमा अग्रवाल, प्रांतीय सचिव, श्रीमती सुनीता सिंघानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी. आसनसोल शाखा अध्यक्षा श्रीमती मधु डुमरेवाल, सचिव निधि पसारी एवं अन्य 80 सदस्यों के साथ बैठक में आसनसोल शाखा की कार्यविधि का राष्ट्रीय अध्यक्षा ने जायजा लिया. 120 सदस्यों की नयी शाखा को उन्होंने आगे का मार्गदर्शन भी दिया एवं सभी सदस्यों को सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने महिला समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता और राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप की अग्रिम जानकारी दी. सभी सदस्यों ने अतिथियों के साथ मिलकर सावन तेज़ का रंगारंग कार्यक्रम गेम्स, सावन क्वीन रेम्प शो, ओपन इंडिया का कार्यक्रम आनंद उठाया. शनीवार की सुबह उनकी टीम ने आसनसोल स्थित श्री श्याम मंदिर के दर्शन किये जहाँ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सीताराम जी बागरिया द्वारा उन सभी को उत्तरीय देकर सम्मानित किया. बैठक में रचना मखारिया, गुंजन अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, प्राची सरावगी, अनुराधा कमानी, निर्मला गुटगुटिया, ज्योति जैन, माधुरी तोदी, रंजना अग्रवाल, बबिता दयाल, नंदिनी अग्रवाल समेत 80 सदस्याये शामिल हुई थी.

Last updated: जुलाई 28th, 2018 by News Desk