Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी सम्मेलन में समाज को संगठित करने पर ज़ोर और दिखावेपन का विरोध

marvari-sammelan-raniganj

रानीगंज। पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रानीगंज शाखा की स्थापना दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय सीताराम जी भवन में की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पश्चिम बंग प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो-तीन दशकों में मारवाड़ी समाज ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका से विशेष पहचान बनाई है । दूसरे शब्दों में कहें तो समाज आगे बढ़ा है लेकिन अभी भी समाज को और आगे बढ़ने की जरूरत है कोई भी समाज तब तक अपनी मंजिल तक नहीं बढ़ सकता है जो अपनी भाषा के प्रति उदासीन रवैया रखता हो .

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मारवाड़ी समाज के विभिन्न घटक जैसे कि जैन माहेश्वरी ब्राह्मण अग्रवाल आदि को संगठित कर सम्मेलन की माला में पिरो कर एक संगठित समाज का चेहरा सम्मेलन के माध्यम से उजागर करना है . संगठित समाज ही एक शक्तिशाली और सुसंस्कृत समाज की पहचान है .

उन्होंने कहा कि समाज का सर्वांगीण विकास करना जरूरी है . इसके लिए पूरे राज्य के पश्चिम बंग प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा के सदस्यों को महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी . पिछड़े वर्ग के लोगों की आर्थिक शैक्षिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक तथा सामाजिक विकास के लिए काफी कार्य करने की जरूरत है . उच्च शिक्षा के लिए समाज के बच्चों को आर्थिक अनुदान देना जरूरी है. मारवाड़ी भाषा साहित्य व संस्कृति का विकास प्रचार प्रसार के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर कार्य करने की जरूरत है .

समाज में राजनीतिक चेतना जागृत करना भी जरूरी है सबसे जरूरी कार्य सामाजिक रूढ़ियों एवं कुरीतियों के आंदोलन के तहत विवाह समारोह में मद्यपान बरात में परिवार की महिलाओं द्वारा सड़कों पर नित्य बढ़ते तलाक घटता बुजुर्गों का सम्मान टूटते परिवार दिखावा , महंगे शादी कार्ड फिजूलखर्ची जैसी अनेक सामाजिक बुराइयों एवं ज्वलंत समस्याओं पर विचार गोष्ठियों के माध्यम से समाज में जागृति लाने का प्रयास करने की आवश्यकता है .

इस मौके पर रानीगंज शाखा के अध्यक्ष अनूप सराफ सचिव संजय बाजोरिया ने बताया कि शाखा का खुला सम्मेलन के लिए काफी महत्त्वपूर्ण था किसी समय यहाँ शाखा थी जो कि काफी मजबूती के साथ कार्य करती थी रानीगंज के लोग इस शाखा को खुलने से काफी उत्साहित है इस मौके पर संस्था के पूर्णिया का बांकुड़ा शाखा दुर्गापुर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: मई 2nd, 2019 by Raniganj correspondent