Site icon Monday Morning News Network

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की अहम बैठक

मधुपुर: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की बैठक बुधवार शाम शहर के खेड़िया धर्मशाला में राष्ट्रीय अध्यक्षा उषा किरण टिबड़ेवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें राष्ट्रीय सचिव पुष्पा गुलचा, प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा भगानिया व सचिव संतोषी मोर सहित मधुपुर मारवाड़ी महिला समिति के पदाधिकारी व सभी सदस्या मौजूद थीं।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत समिति द्वारा किया गया। समिति की एक बालिका ने नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। समिति की महिलाओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वह भारत के विभिन्न प्रांतों में दौरा कर रही हैं। महिलाओं के समुचित विकास के लिए समिति के छह प्रकल्प को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में काम किया जा रहा है उसका निरीक्षण कर संबंधित शाखा के समिति को दिशा-निर्देश दिया जा रहा है ताकि सबका विकास हर क्षेत्र में हो सकें।

राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि महिलाओं के अंदर छिपी हुनर को बाहर निकालना ही मुख्य उद्देश्य है। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न शाखा की महिलाओं के विचार को जानते हुए और बेहतर करने को लेकर मार्गदर्शन दिया जाता है साथ ही सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित करना ही मुख्य लक्ष्य है। इस दौरान शिक्षा, बाल विकास सहित अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

रीना शर्मा, सोनू मोहनका, श्वेता गुटगुटिया, प्रिया अग्रवाल, रेखा बथवाल, सुषमा अग्रवाल, मेधा वैद्य ने समिति की सदस्यता राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष ग्रहण किया। मौके पर मधुपुर समिति अध्यक्ष शकुन अग्रवाल, सचिव सुमन गुटगुटिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष सह अंचल प्रमुख रमा डालमिया, संस्थापक सदस्या शारदा मोहनका, रमा डालमिया, अनुषा डालमिया, गायत्री टिबड़ेवाल, मीता गुटगुटिया, मीना डालमिया, रीना खेड़िया, गायत्री डालमिया, रूपा गुटगुटिया, सुलेखा लच्छीरामका, आशा अग्रवाल, हेमलता चोटारिया, अनुजा बथवाल व अन्य मौजूद थे।

Last updated: मार्च 13th, 2019 by Ram Jha