मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत के निविर्रोध अध्यक्ष बने रामगोपाल ड्रोलिया

नवनिर्वाचित अध्यक्ष/सचिव/कोषाध्यक्ष

मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत लखीसराय के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को नया बाजार धर्मशाला में मतदान के जरिए शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया । मुख्य तीन पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया अपनाई गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र अभ्यर्थी रहने के कारण रामगोपाल ड्रॉलिया निर्विरोध मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये । कोषाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी थे जिसमें मनोज कावड़िया को कुल 59 मत मिले। छह मत अवैध पाए गए।  जबकि दूसरे प्रत्याशी पुरुषोत्तम छापरिया को सर्वाधिक 91 मत मिले तथा छह मत रद हुए। पुरुषोत्तम छापरिया निर्वाचित घोषित किए गए।

सचिव पद के लिए भी दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।जिसमें राजेश हरितवाल को कुल 56 मत मिले तथा छह अवैध मत पाए गए।
जबकि दूसरे प्रत्याशी महेश कुमार बंका को सर्वाधिक 91 मत मिले।  छह 6 मत अवैध हुए। महेश कुमार बंका निर्वाचित घोषित किए गए।  अग्रवाल पंचायत के वरीय सदस्य श्याम सुंदर टिबरेबाल ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया। चुनाव के दौरान काफी गहमागहमी बनी रही।  सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए दो- दो प्रत्याशी रहने के कारण अलग- अलग खेमे द्वारा वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर भी दिनभर प्रत्याशी व उनके समर्थक लामबंदी करते रहे।  इस बीच श्री ड्रोलिया का अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर रतन लाल बंका, संतोष बंका, रमेश बंका, रितेश बंका, विक्की बंका सहित समाज के तमाम लोगों ने उन्हें बधाइयाँ दीं है।

Last updated: जनवरी 28th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।