लोयाबाद जाको राखे सइयाँ मार सके न कोई की कहावत बुधवार को उस समय चरितार्थ हुआ जब लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेन्द्रा पंजाबी मोड़ स्थित सड़क हादसे में जोरदार टक्कर के बाद बाप बेटी बच गए ट्रक और टैंकर के चपेट में मारूती ऑल्टो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। भाग्य कहें या ईश्वरीय वरदान कार के अंदर मौजूद पिता और पुत्री को आसपास के लोगों ने कार के अंदर से सुरक्षित निकाला। दोनों बाल-बाल बच गए और कोई हताहत नहीं हुई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार चला रहे डिगवाडीह 12 नंबर के विश्वजीत चक्रवर्ती अपनी पुत्री को सरस्वती विद्या मंदिर श्यामडीह से परीक्षा दिलवाकर लौट रहे थे। सेन्द्रा पंजाबी मोड़ स्थित पीछे से आ रहे ट्रक ने ऑल्टो कार को जबरदस्त ठोकर मारा इस दौरान कार असंतुलित होकर सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गया। कार के टकराते ही टैंकर और ट्रक के बीच कार फंस गई और कार के परखच्चे उड़ गए। ठोकर की आवाज इतना जबरदस्त थी कि आसपास के लोग दौड़ पड़े।
लोगों ने पिता पुत्री को सुरक्षित कार से निकाला। कार की हालत को देख कोई भी नहीं कह सकता है कि इसके अंदर के लोग बचे होंगे। करीब घंटे भर सड़क में अफरा-तफरी मची रही और सड़क बाधित रहा। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुँची और स्थिति को नियंत्रण किया।
पुलिस ने तीनों गाड़ी को जब्त कर थाना ले आई। दुर्घटना के दौरान मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया पर टैंकर चालक को पुलिस पकड़ कर थाना ले आई है। टैंकर चालक का कहना है कि दुर्घटना में ट्रक चालक दोषी है। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।