Site icon Monday Morning News Network

राष्‍ट्रीय पुलि‍स स्‍मारक में आसनसोल मंडल के शहीद आरपीएफ जवानों को सम्‍मानि‍त कि‍या गया

भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने 21 अक्‍टूबर,2018 को शहीद दि‍वस के अवसर पर राष्‍ट्रीय पुलि‍स स्‍मारक राष्‍ट्र को समर्पि‍त कि‍या था।

राष्‍ट्रीय पुलि‍स स्‍मारक, चाणक्‍यपुरी, नई दि‍ल्‍ली में आसनसोल मंडल के शहीद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लि‍ए 09.03.2019 को एक बैंड प्रदर्शन, पैरेड, रीट्रीट समारोह आदि‍ में एक कार्यक्रम का आयोजन कि‍या गया, जि‍समें स्‍वर्गीय अरि‍जीत बाग, आरक्षी, सुपुत्र-श्री शि‍व नारायण बाग, स्‍व. पलाश घोष, आरक्षी, सुपुत्र-जगरनाथ घोष आदि‍ परि‍वार के सदस्‍यगण शामि‍ल हुए। ट्रेन हावड़ा -मौकामा पैसेंजर में एस्‍कॉर्टिंग ड्यूटी के दौरान 08.04.2007 को नकस्‍लि‍यों से हुई मुठभेड़ में इन जवानों के प्राण गए

स्‍व. नारायण प्रसाद संघाई, आरक्षी, सुपुत्र-स्‍व.जगदंबा संघाई एवं स्‍व. वशि‍ष्‍ठ नारायण ति‍वारी, नायक, सुपुत्र-स्‍व. राजकि‍शोर ति‍वारी 24.10.1992 को नि‍मचा में गश्‍ती (पैट्रोलिंग) ड्यूटी के दौरान अपराधि‍यों से हुई मुठभेड़ में अपने प्राण त्‍यागे

रेलवे सुरक्षा बल के शहीदों के प्रति सम्‍मान प्रदर्शि‍‍त करने हेतु रेलवे सुरक्षा वि‍शेष बल के महानि‍रीक्षक, वी.के. ढाका और पश्‍चि‍म रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल के महानि‍रीक्षक, ए.के. सिंह ने राष्‍ट्रीय पुलि‍स स्‍मारक, चाणक्‍यपुरी, नई दि‍ल्‍ली में आसनसोल मंडल के शहीदों के परि‍वार के सदस्‍यों को एक शाॅल एवं स्‍मृति‍ चि‍ह्न भेंट करते हुए सम्‍मनि‍त कि‍या।

श्री पी.के. मि‍श्रा, मंडल रेलवे प्रबंधक/आसनसोल ने उनकी असाधारण वीरता और ड्यूटी के प्रति‍ नि‍ष्‍ठा की प्रशंसा की।

 

Last updated: मार्च 14th, 2019 by News Desk Monday Morning