Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल लीगल सेल के तत्वाधान में मना शहीद दिवस

तृणमूल लीगल सेल के तत्वाधान में 21 जुलाई शहीद दिवस का पालन वकीलओ द्वारा हुगली के चूचूरा कोर्ट परिसर में पालन किया गया । इस मौके पर उपस्थित थे। तृणमूल लीगल सेल के सभापति मृण्मय मजूमदार, वकील सोमेन दास, वकील पार्थसारथी राय एवं अन्य आईजीवी सदस्यगण ।

इस मौके पर शहीदों की वेदी पर इन नेताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के संबंध में टीएमसी लीगल सेल के सभापति मृण्मय मजूमदार ने बताया कि 1993 में वामपंथी सरकार के द्वारा शहीद हुए लोगों के सम्मान और उनकी याद को ताजा बनाए रखने के लिए इस तरह का कार्यक्रम का पालन किया गया है। ( निज संवााददाता सुभाष सिंह हुगली )

Last updated: जुलाई 22nd, 2020 by Sudhir Singh