Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद में ऑनलाइन सट्टेबाज के कारोबार में कई युवकों ने लाखों रुपए गंवाए, दो सट्टेबाज फरार

बुदबुद। अगर आप भी ऑनलाइन शॉर्ट कट तरीके से रुपया कमाने की सोंच रहे हैं तो हो जाएं सावधान नहीं तो आप भी हो सकते हैं साइबर ठग के हमले का अगला शिकार, जी हां आजकल साइबर ठग शॉर्ट टर्म ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट पर सुनिश्चित रुपया डबल करने का लालच देकर लोगों का अपना शिकार बना रहे हैं। जब तक वे ठगो के मंसा को समझ पाते हैं। तब तक साइबर ठग उनसे मोटी रकम ऐंठ चुके होते हैं। ऐसी ही ऑनलाइन ठगी का एक ताजा मामला आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत बुदबुद थाना इलाके की है।

घटना को लेकर बुदबुद निवासी एक कपड़ा व्यवसाय मोहम्मद शब्बीर ने स्थानीय दो सट्टेबाजों आनंद गुप्ता तथा दीपक प्रसाद के खिलाफ बुदबुद थाना, एसीपी, दुर्गापुर एसडीएम, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर रेट, को ऑनलाइन में हुई धोखाद्यड़ी का लिखित शिकायत दर्ज किया है। प्रारंभिक जाँच के लिए बुदबुद थाना दो स्थानीय सट्टेबाज आनंद गुप्ता तथा दीपक प्रसाद की तलाश में जुट गई है। दोनों आरोपी फरार बताया जाता है।

मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि लगभग डेढ़ महीना पहले ग्रुप में रुपए डबल करने की स्कीम से वह प्रभावित हुआ और ग्रुप के एक सदस्य को रुपए ट्रांसफर करता रहा। शुरूआती लालच में ऑनलाइन सट्टेबाजी में ₹100 से 200 शुरुआत की ओर रुपए दुगुने मिलने लगे। यह सिलसिला 5 से ₹10000 तक चला। ग्रुप में रुपए कमाने के लिए टास्क दी जाती और क्रिकेट, टेनिस, तीन पत्ती ताश में दाव लगाने के लिए उसमें एक लिंक दी जाती, साथ ही पासवर्ड भी दिया जाता था। मोहम्मद शब्बीर ने बड़ा अमाउंट डाला तो उसे टास्क मिले। इसके बाद ग्रुप ने रुपए देने से इनकार कर दिया। मोहम्मद शब्बीर को तब समझ में आया कि उसके साथ धोखा हो रहा है। ऐसे ही एक ग्रुप के चक्कर में पड़कर मोहम्मद शब्बीर ने 22 लाख रुपए गँवा बैठा।

मोहम्मद शब्बीर ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और शासक दल के मिली भगत से ही अवैध ऑनलाइन सट्टेबाज का गोरख धंधा चल रहा था। स्थानीय पीड़ितों ने मांग की है कि जल्द इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पैसे वापस दिलाया जाए। क्योंकि इनका नेटवर्क केवल बुदबुद ही नहीं बंगाल के साथ ही समूचे देश में फैला हुआ है। बता दे की स्थानीय सट्टेबाज स्थानीय युवकों को रुपए डबल करने का प्रलोभन दिखाकर 70 से 80 लाख रुपए धोखाद्यड़ी कर फरार है।

Last updated: सितम्बर 28th, 2023 by Ramesh Kumar Gupta