Site icon Monday Morning News Network

धनबाद में अलग-अलग जगहों पर मिले मौत के कई अनसुलझी पहेली

ओवर हेड तार की चपेट में आने से एक की मौत, जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

धनबाद/ कतरास । कतरासगढ़ स्टेशन में सुबह ओवर हेड तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा, वहाँ के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह व्यक्ति कुछ विक्षपित जैसा प्रतीत हो रहा था रेलवे जी आर पी ने कहा कि मामले कि जाँच कि जा रही हैं जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं। ओवर हेड तार की चपेट में आने से एक की मौत, जीआरपी।

रामकनाली में पेड़ पर मिला लटका हुआ शव


धनबाद/ कतरास। रामकनाली ओपी अंतर्गत जमुवाटाड़ पंचायत के तारटांड़ में 21 वर्षीय चन्दन सिंह नामक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। युवक ने आत्महत्या की या हत्या कर शव को यहाँ टांगा गया है। इसकी पड़ताल चल रही है। शव को देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। परिजन इसे हत्या मान रहे है। रामकनाली ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया ने कहा कि पेड़ पर युवक का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुँच कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है।

फांसी लगाकर की आत्महत्या जोगता पुलिस जाँच में जुटी


धनबाद/ सिजुआ। जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ 10 नंबर कॉलोनी में राहुल सिंह (30) ने मंगलवार को अपने क्वार्टर के स्टोर रूम में रस्सी के सहारे फांसी का फंदा में झूलता मिला शव। सूचना पाकर जोगता पुलिस व स्थानीय लोग जुट गये। पुलिस ने तत्काल उसे पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दो वर्ष पूर्व उसकी शादी रांची में हुई थी। घटना के वक्त मृतक के माता व पिता बिहार गये हुए थे।

Last updated: मई 25th, 2021 by Arun Kumar