कई लोगों ने थामा कॉंग्रेस का दामन, जिला अध्यक्ष ने माला पहनाकर किया स्वागत

साहिबगंज। पिछले कुछ दिनों से जिला कॉंग्रेस कमिटी द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि, मंहगाई एवं कृषि बिल के ख़िलाफ़ साहेबगंज महाविद्यालय के सामने स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन, मशाल जुलूस जैसे अनेक कार्यक्रम किए गए थे। किसानों के हित के लिए कैंप भी लगाया गया था।

इस कार्यक्रम का परिणाम अब कॉंग्रेस पार्टी को मिलता दिख रहा है।देर शाम आठ बजे धरना कार्यक्रम के समाप्ति होते ही तकरीबन 20 लोगों का एक जत्था जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के पास आकर कॉंग्रेस पार्टी जॉइन करने की बात कही। जिला अध्यक्ष ने उनलोगों का फूलमाला पहनाकर काँग्रेस पार्टी में स्वागत किया। सुदाम मंडल(कसबा, मंगलहाट) एवं बुद्धदेव मंडल(मुन्ना पटाल, मंगलहाट, राजमहल) के नेतृत्व में राजमहल से तकरीबन 20 लोगों ने कॉंग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया।

मौके पर सुदाम मंडल ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि वो भाजपा का जमीनी कार्यकर्ता रहा है। जीवन भर उसने भाजपा की सेवा किया है। लेकिन देश की मौजूदा स्थिति को देखकर मुझे बहुत दुःख होता है। किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है। हमभी खेती -किसानी से जुड़े लोग हैं। हमें मालूम है किसानों की मांग बिल्कुल जायज है। ऊपर से मंहगाई ने हमें रुला कर रख दिया है। मुझे पता चला कि कॉंग्रेस का धरना प्रदर्शन होने वाला है तो हम सबने मन बना लिया कि वहीं चलकर कॉंग्रेस की सदस्यता लिया जाए, और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं कॉंग्रेस में शामिल हो गया। अब किसानों और आम लोगों की समस्या पर खुलकर विरोध कर सकता हूँ। देश में सिर्फ कॉंग्रेस पार्टी ही है जो गरीबों, पिछड़ों, किसानों की आवाज़ उठाती रही है। मैं खुदको गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ।

बुद्धदेव मंडल ने कहा कि जीवन भर भाजपा के लिए लड़ा हूँ, लेकिन आज से आजीवन कॉंग्रेस के लिए काम करूंगा।आजसे कॉंग्रेस ही हमारी पार्टी है। जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि कॉंग्रेस के क्रियाकलापों से प्रभावित होकर लोग लगातार कॉंग्रेस से जुड़ रहे हैं। इस प्रकार के जमीनी कार्यकर्ताओं के जुड़ने से कॉंग्रेस को और अधिक मजबूती मिलेगी। कॉंग्रेस पार्टी में हर किसी के लिए दरवाजा खुला है। जो भी लोग पार्टी से जुड़ना चाहें वो पार्टी कार्यालय या मुझसे सीधा संपर्क भी कर सकते हैं।

मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा, प्रदेश पर्यवेक्षक मोफक्कर हुसैन, प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव अश्विनी आनंद, महिला कॉंग्रेस प्रदेश सचिव पूनम किरण चौरसिया, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, राजमहल प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र मंडल, बरहरवा प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक कुमार दास एवं कई कॉंग्रेसजन उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 28th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj
Sanjay Kumar Dheeraj
Correspondent, Sahibganj (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।