Site icon Monday Morning News Network

टैम्पो पलटने से कई लोग घायल

धनबाद। टुण्डी थाना पुरनाडीह पंचायत अंतर्गत कुबरीटाँड एवं अरवाटाँड के मध्य जोरिया के समक्ष एक तीन पहिया टेम्पो संख्या जे एच 10 ए आर 6808 सुबह 08:00 बजें के लगभग पलट गई इससे टेम्पो सवारियों को गम्भीर चोटें आई हैं। टेम्पो मनियाडीह से कोलहर मोड़ की ओर आ रही थीं मोबाइल के माध्यम से टुण्डी पुलिस को सूचित किया गया ।

थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के सहयोग एवं नेतृत्व में घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी टुण्डी लाया गया, जहाँ से गंभीर अवस्था में घायल हुए लोगों को धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर की बात चल रही थी, समाचार लिखें जाने तक सभी घायलों का ईलाज जारी थी।

Last updated: नवम्बर 7th, 2021 by Arun Kumar