Site icon Monday Morning News Network

विधायक को अपने क्षेत्र के दौरा के क्रम में बहुत लोगों ने दिया चेक

विधायक जितेंद्र तिवारी द्वारा अपने क्षेत्र पांडेश्वर का दौरा के क्रम में रविवार को कई जगहों पर ग्रामीणों ने रुककर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कोरोना महामारी को मात देने के लिये आपदा राहत कोष के लिये अपने सामर्थ्य अनुसार चेक दिया ।

डालूरबांध 6 नम्बर नेताजी क्लब में 31 लोगों ने विधायक को चेक सौंपा एक लड़की ने कोरोना को हराने के लिये अपनी गोलक को ही विधायक को सौंपा दिया । फूलबागान एकता मंच की ओर से जरूररतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री वितरण कार्य का शुरूआत विधायक ने किया विधायक ने मंच को 500 मास्क दिया और सोशल डिस्टेंसिग का पालन और मास्क का प्रयोग करने की सलाह दिया ।एकता मंच के सदस्यों अपनी ओर से राहत आपदा कोष के लिये राशि का चेक भी दिया ।

रामनगर गाँव के लोगों और विभिन्न संगठनों के तरफ से 40 चेक विधायक को सौंपा । विधायक ने कहा कि पांडेश्वर विधानसभा की जनता ने जिस तरह अपनी राज्य नेत्री के साथ अपने सामर्थ्य के अनुसार राशि लेकर खड़ी है और कोरोना को मात देने के लिये तैयार है ।

उससे मुझे इस इलाके का विधायक होने का गर्व होता है कि सभी वर्ग सभी आय वाले लोग अपनी आय के अनुसार रिलीफ फंड में दान कर रही है ।

Last updated: अप्रैल 26th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent