Site icon Monday Morning News Network

46 वीं स्टैंडिंग कमिटी ऑन सेफ्टी इन कोल माइंस की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पांडवेश्वर, कोयला खानों में सुरक्षा पर 46वी स्टैंडिंग कमिटी ऑन सेफ्टी इन कोल माइंस की बैठक दिल्ली में मंगलवार 6 जुलाई को कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी की अध्यक्षता में हुई ,कोयला मंत्री और नेताओं ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया ,और कोरोना में मारे गये कर्मियों की याद में शोक जताने के बाद ,बैठक शुरू हुई ,जिसमें कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ,कोलइंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ,ईसीएल की सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ,डब्ल्यूसीएल के सीएमडी मनोज कुमार ,एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा ,सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ,समेत सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी के अलावा केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस के नाथूलाल पांडेय ,बीएमएस ,की ओर से के लक्ष्मा रेड्डी समेत एटक ,और सीटू के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

बैठक में खदानों में सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा करने के बाद मजदूर नेताओं ने कर्मियों की घटिया जूता देने ,का मुद्दा भी उठाया ,कोरोना महामारी में मारे गये कर्मियों को घोषित राशि भुगतान में विलंब का भी मुद्दा उठा,कोरोना की टीकाकरण में कोलकर्मियों और उनके परिवार वालों अभी तक टीकाकरण नहीं होने का भी मजदूर नेताओं ने मुद्दा उठाया , कोयला मंत्री के सामने ही कोलकर्मियों का वेतनबोर्ड 11 को लेकर चर्चा छेड़ दिया ,नेताओं ने कहा कि जेबीसीसीआई का गठन हुए 1 महीना हो गया, लेकिन अभी तक प्रबंधन की ओर से बैठक का आयोजन करने के लिये कोई समय निर्धारित नहीं होने से कोलकर्मियों में आक्रोश बढ़ रहा है,कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने केंद्रीय मजदूर संगठनों के नेताओं को आश्वासन दिया की जुलाई महीना में कभी भी बैठक का आयोजन किया जा सकता है.

Last updated: जुलाई 6th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent