धनबाद जिला ग्रामीण पत्रकार संघ के कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पंचायत सचिवालय पदुगोड़ा में संघ के अध्यक्ष म़ो एहसान फैज की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी के ग्यारह सदस्यों का चयन किया गया जिसमें मनोज स्वर्णकार, शुभंकर राय, पीताम्बर कुट्टीयार, अनिल सिंह, रौशन जमील, पप्पु अहमद, आजाद झा, सुधीर सुमन, मुधसूदन वर्मा, अमृत कुमार बाउरी एवं जितेन्द्र कुमार पाण्डेय शामिल हैं।
बैठक में संघ का बॉयलाज तैयार करने तथा उसे अंतिम रूप देने के लिए एक कमिटी का गठन किया गया जिसमें मों एहसान फैज, बी एन ठाकुर, प्रदीप कुमार वर्मा, संजय कुमार मंडल, रंजीत कुमार सिंह एवं सुबोध चौरसिया शामिल हैं। बैठक में संघ का सदस्यता शुल्क तथा वार्षिक शुल्क का निर्धारण किया गया। बैठक का संचालन तरूण कांति घोष तथा धन्यवाद ज्ञापन तिलकधारी रवानी ने किया।
संघ की अगली बैठक सह होली मिलन समारोह 21 मार्च को राजगंज में होगा। बैठक में अध्यक्ष मो० एहसान फैज, संरक्षक बी एन ठाकुर, प्रदीप कुमार वर्मा, अमरेन्द्र कुमार,झा, सुबोध चौरसिया,मधुसूदन वर्मा, खुर्शीद अकरम, रत्नेश पाण्डेय,आशीष अग्रवाल, सिकंदर आजम, रामनाथ महतो, पीताम्बर कुट्टियार,पप्पु अहमद, तिलकधारी रवानी,लालजी सिंह आदि शामिल थे।