रानीगंज। सुरक्षा सामाजिक संस्था की ओर से ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ सेंटर रानीगंज के सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को फूलों का गुलदस्ता उत्तरी पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित टीएमसी नेत्री सीमा सिंह ने चिकित्सकों का सम्मान करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की विकट घड़ी में प्राइमरी हेल्थ सेंटर के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने पिछले कई महीनों से दिन रात सेवा की है।
ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ० मनोज शर्मा ने कहा कि डॉक्टर दिवस के अवसर पर हम सरकारी अस्पताल के चिकित्सकोंव कर्मी का सम्मान कर के हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। सिख सेवा सोसायटी के सलाहकार बलजीत सिंह बग्गा संस्था के अध्यक्ष दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ के चिकित्सकों के अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अरूप नंदपाल , डॉक्टर शकील अंसारी, डॉ० सायकत वाइन, डॉक्टर दीवेनदु दास, डॉक्टर के एल, केसरी, डॉक्टर आरपी अग्रवाल, डॉक्टर एसके बसु एवं अन्य कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर सिंख सेवा सोसायटी के सुमित मुच्छल, सुमित सिंह, अमित सलूजा ,विनदर सिंह, दीपक वाधवा, मनदीप सिंह, बलजीत सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे।