कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दामोदर के लालबंगला काली घाट पर कई श्रद्धालु ने आस्था की डुबकी लगाई, खासकर महिला वर्ग सुबह से ही लगातार इस घाट पर आकर स्नान करके पूजा पाठ में मसगुल दिखी। छट पूजा घाट समिति इस घाट की देख-रेख टाटा कोलियरी के सहयोग से करती है।
इस घाट कि सुंदरता देखते ही बनती है, यहाँ पर आने व जाने वाले श्रद्धालु भी यहाँ की व्यवस्था से काफी प्रसन्न दिखे, कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनज़र श्रद्धालु की अच्छी खासी भीड़ भाड़ इस घाट पर दिखी जो भी श्रद्धालु यहाँ आकर इस घाट पर आस्था की लगाकर काफी खुश दिख रहे थे।
Last updated: नवम्बर 30th, 2020 by