Site icon Monday Morning News Network

प्रेस क्लब हजारीबाग कार्यकारिणी की पहली बैठक में सर्वसम्मति से हुआ कई निर्णय

चुनाव परिणाम के बाद प्रेस क्लब हजारीबाग नई कार्यकारिणी (सत्र 2022-24) की पहली बेठक 31 जुलाई को परिसदन के पुराने भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब हजारीबाग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश प्रताप ने किया। सचिव मिथिलेश मिश्र ने कार्यसमिति से जुड़े सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को चुनाव में जीत की बधाई देते हुए बैठक में उनलोगों का स्वागत किया, फिर उन्होंने विभिन्न 12 एजेंडों पर विमर्श के लिए सभी को अवगत कराया। उसके बाद सभी मुद्दों पर प्रेस क्लब हजारीबाग कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विचार-विमर्श किया। अध्यक्षीय भाषण में उमेश प्रताप ने कहा कि संगठन को धारदार बनाने के लिए ईमानदारी, समर्पित भाव और आपसी समन्वय व सहभागिता से सामाजिक दायित्वों और पत्रकार हित से जुड़ी हुई समस्याओं का निर्वहन करना जरूरी है। बैठक में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब हजारीबाग के नाम से बैंक खाता खुलवाने, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को झंडोत्तोलन करने, सदस्यता अभियान चलाने, प्रखंडों में चुनाव कराकर कमेटी गठित करने आदि का निर्णय लिया गया। वहीं संरक्षक मंडली, अनुशासन समिति, कानूनी सलाहकार समिति, मीडिया सेल, कार्यकारिणी में तीन सदस्यों का मनोनयन, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य, खेलकूद आदि समिति के गठन का निर्णय लिया गया। वहीं कार्यालय प्रभारी के नाम पर भी विचार किया गया। इसके अलावा जिलेभर के पत्रकारों के हितों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी लोगों ने अपने-अपने सुझाव और सलाह भी दिए। बैठक में उपाध्यक्ष उमेश राणा, अभय सिंह, संयुक्त सचिव नवीन कुमार सिन्हा, देवनारायण प्रसाद, कोषाध्यक्ष अमरनाथ पाठक, कार्यकारिणी सदस्य अमूल्यचंद पांडेय, बबलू कुमार, निरंजन कुमार, शमीम अहमद और प्रमोद खंडेलवाल उपस्थित थे।

प्रेस क्लब हजारीबाग ने राज्य सरकार को दी बधाई और आंदोलन की चेतावनी

प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने पत्रकार स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा 2021 को मंजूरी दिए जाने पर राज्य सरकार को बधाई दी और आभार जताया। साथ ही कहा कि सरकार जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करे, अन्यथा प्रेस क्लब हजारीबाग आंदोलन की रूपरेखा तय करेगा।

Last updated: जुलाई 31st, 2022 by Aksar Ansari