पंडावेश्वर। सोनपुर बाजारी परियोजना के वीएन कालोनी अफसर क्लब में पेंशन अदालत का आयोजन सोमवार को किया गया। पेंशन अदालत का उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा और क्षेत्रीय सीएमपीएफ कमिश्नर पी मलिक ने किया। क्षेत्र के महाप्रबंधक ने कहा कि यह पेंशन अदालत सेवानिवृत कर्मियों और अधिकारियों के पेंशन सेटल में होने वाली असुविधा को दूर करने के लिये किया गया है ,ताकि कर्मियों और अधिकारियों को सेवानिवृत होने के बाद उनकी जीवन की कमाई से मिलने वाली पेंशन का सेटल सही ढंग से होने के साथ भुगतान भी समय पर होता है ,सीएमपीएफ कमिश्नर ने कहा कि सेवानिवृत होने के दो महीना पहले से अगर श्रमिक और अधिकारी पीएफ विभाग को अपनी मांगी गई सभी कागजात उपलब्ध करा दे तो उनका पीएफ का बकाया समेत समय से पेंशन भी शुरू किया जा सकता है।
इसलिए सेवानिवृत होने के दो महीना पहले से ही मांगी गई सभी कागजातों को अपने क्षेत्र या यूनिट के पीएफ कार्यालय बाबू के पास जमा कराये और सीएमपीएफ के क्षेत्रीय कार्यालय में समय से भेजवा दे सब काम समय से होगा , अगर देरी होता है तो कार्यालय में आकर जानकारी ले , इससे सब कुछ समय पर होने में आसानी होगी । पेंशन अदालत में कई सेवानिवृत कर्मियों का पेंशन सेटल होने में आ रही देरी का समाधान भी किया गया ,इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।