ओवरहेड लाइन के जलने और स्विच के फ्लश होने के कारण कनकनी कोलियरी के अधीन पड़ने वाले सभी क्षेत्रों में सुबह 11:00 बजे से ही बिजली काट दी गई। खासकर इस समस्या के कारण कनकनी हनुमान बाजार, 7 नंबर आदि विभिन्न स्थानों में लाइन एक फेस हो गया था। लोग तपती धूप के कारण घरों में हलकान होते हुए देखे गए।
कोलियरी प्रबंधन की ओर से विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई मिस्त्री को लगाया गया। दोपहर के 3:00 बजे के करीब लाइट दिए जाने पर लाइन ट्रिप कर गई। लाइट ट्रिप हो जाने के बाद जब बिजली मिस्त्री ने दोबारा जाँच पड़ताल किया तो पाया कि कनकनी हनुमान बाजार व 7 नंबर का लाइन पूरा कार्बोनाइज्ड हो गया है।
ओवरहेड का काम होने के कारण इसे विशेषज्ञ मिस्त्री के द्वारा शुक्रवार को ठीक किया जाएगा। शाम 6:00 बजे के करीब कनकनी हनुमान बाजार व 7 नंबर को छोड़ अन्य जगहों में लाइन दे दी गई। इन दोनों जगहों पर आज पूरी रात ब्लेक आउट रहेगी। इन दोनों जगह में बिजली बहाल न होने के कारण यहाँ के लोगों में काफी नाराजगी देखी गई।
कोलियरी अभियंता सागर मीना से पूछे जाने पर बताया कि कनकनी हनुमान बाजार व 7 नंबर का लाइन कार्बोनाइज्ड होने के कारण लाइन चालू करने का काम विशेषज्ञ मिस्त्री कल आकर करेगा। यह काम में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा, तब जाकर लाइन सुचारु रूप से चालू हो पाएगा।