Site icon Monday Morning News Network

विश्व मानवीय दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदाता को प्रमाणपत्र देते प्रबीर धर

रानीगंज -एसकेएस पब्लिक स्कूल में विश्व मानवीय दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने 38यूनिट रक्त संग्रह किया. स्कूल की प्रिंसिपल कुलजीत कौर ने कहा कि विश्व मानवीय दिवस उन लोगों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने मानवीय उद्देश्यों के कारण दूसरों की सहायता के लिए अपनी जान तक न्यौछावर कर दी. इस दिवस को विश्वभर में मानवीय कार्यों को प्रोत्साहन दिये जाने के अवसर के रूप में भी देखा जाता है.

इस दौरान आसनसोल ब्लड डोनर एसोसिएशन के प्रमुख प्रबीर धर ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है. इसलिए प्रत्येक पूजा त्यौहार-पर्व आदि के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन होना चाहिए. उन्होंने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल कुलजीत कौर ने अपने कार्यकाल में निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन करके समाज कल्याण के हित में कार्य किया है. इसी प्रकार शहर के और अन्य स्कूलों के प्रचार्य को भी रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए, ताकि रक्त का संकट दूर हो सके तथा लोगों की जान बचाने में अहम् भूमिका निभाये.

Last updated: अगस्त 18th, 2018 by Raniganj correspondent