बर्दवान -पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्र मंत्री बाबुल सुप्रिया ने वर्दमान के मेमारी स्थित महेश डाग़ा में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मंत्री श्री शुप्रियो ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया लोकतांत्रिक ढाचा है, जनता को अपने वोट देकर एक सही नेता का चयन करने का अधिकार हैं. इस में हर राजनैतिक दल अपने-अपने उम्मीदवार खड़े करें और चुनाव लड़े. लेकिन आज पश्चिम बगाल में पंचायत चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सरकार सिर्फ़ खूनी हिंसा फैलाकर जीत हासिल करना चाहती है, विरोधी पार्टी के प्रत्याशियी को नामाकंन नहीं करने दिया गया और जो किये उसे जबरन डरा धमका कर वापस लेने को कहा गया. मंत्री ने कहा दीदी कि सरकार जनता से ज़बरन वोट देने का अधिकार छिन लेना चाहती और राज्य में आरजकता और साम्प्रदायिक बयान बाज़ी कर रही हैं.
बर्दवान में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में बाबुल ने किया प्रचार

सभा को संबोधित करते मंत्री बाबुल शुप्रियो
Last updated: मई 10th, 2018 by