Site icon Monday Morning News Network

मनोज कुमार टुडू मैन आॅफ द मंथ घोषित : फर्जी नौकरी गिरोह का किया था भंडाफोड़

चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के रेलवे सुरक्षा बल के सीआईबी इंस्पेक्टर मनोज कुमार टुडू को उत्कृष्ट कार्य के लिए मैन आॅफ द मंथ से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से सम्मानित किये जाने के बाद रेल नगरी में उनकी जमकर तारिफ हो रही है।

रेलवे में फर्जी नौकरी दिलाने वाले कई गिरोहों का किया भंडाफोड़

उन्होने बीते एक महीने में ही कई गिरोहों का भंडाफोड़ करके चित्तरंजन सहित पूरे रेलवे विभाग में हलचल मचा दी।

चिरेका महाप्रबंधक भवन गेट के पास से 7 लोगों को गिरफ्तार किया

बीते 17 अगस्त को चिरेका महाप्रबंधक भवन गेट के पास से 7 बाहरी लोगों गिरफ्तार किया था।
जाली दस्तावेज के आधार पर रेलवे में नौकरी ज्वाइन करने से सबंधित एक बड़े गिरोह का हिस्सा होने के संदेह में गिरफ्तार किया था।
उन सातों व्यक्ति के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, एवं दस्तावेज भी सीज किया गया था।

गिरोह के सरगना को भी किया गिरफ्तार

28 अगस्त को 6 लोगों को फर्जी नियुक्ति से संबंधित मामले में स्थानीय पुलिस थाने को सुपुर्द किया गया।
इन लोगों के निशानदेही पर गिरोह का मुख्य अभियुक्त अभिजीत कुमार राय को चित्तरंजन के आवास संख्या 16/बी स्ट्रीट संख्या 14/ए से गिरफ्तार किया गया। एवं उसे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस को सौंपा गया।

गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली

रेलवे में फर्जी नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ने लोगों की आंखें खोल दी है।
बहुत सारे लोग ठगी का शिकार होने से बच गए।
चिरेका क्षेत्र में लोगों में काफी खुशी देखि गयी एवं लोगों ने मनोज कुमार टूडु की तारीफ़ की।

उच्च दायित्व पर तैनात हैं मनोज कुमार टूडु

मनोज को चिरेका रेलवे सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र, सुरक्षा नियंत्रण कक्ष एवं शसस्त्र शाखा का प्रभार दिया गया है।
मनोज के इस कार्य के लिए चिरेका के सुरक्षा आयुक्त ने भी उनकी प्रशंसा की है।

Last updated: सितम्बर 13th, 2017 by Om Sharma