Site icon Monday Morning News Network

तीस वर्षीय युवक मनोज स्वच्छ भारत अभियान को दे रहा है बल

हर रोज पूरी गली में करते हैं सफाई जिसमें दर्जनों दुकानें हैं

हर रोज पूरी गली में करते हैं सफाई जिसमें दर्जनों दुकानें हैं

मिहिजाम(झारखंड)। मिहिजाम नगर परिषद में एक ओर जहां जगह-जगह गंदगी से लोग परेशान हैं वहीं मिहिजाम के किशोरी गली में जब से कालीतल्ला के मनोज प्रसाद ने अपनी दुकान खोली है तब से इस गली में बहार आ गया है। उसने गंदगी के लिए नगर परिषद को कोसने के बजाय खुद ही सफाई का जिम्मा उठा लिया ।

अपनी दूकानदारी छोड़ पहले पूरे गली में सभी दुकानों के बाहर लगाते हैं झाड़ू

बात दरअसल यह है कि मनोज हर दिन वह इस गली में झाड़ू लेकर अपनी दुकान का धंधा छोड़कर साफ सफाई करने के लिए निकल पड़ते हैं । वह इस गली के सभी दुकानों के बाहर झाड़ू लगाते हैं ।

मनोज, मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को बेहद पसन्द करता है और सिर्फ पंसद ही नहीं करता बल्कि अकेले ही साफ सफाई करने का जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं ।

पिछले तीन महीनों से अकेले ही मनोज गली में झाड़ू लगा रहे हैं

लेकिन इस गली के एक दुकानदार गोपाल को छोड़कर कोई भी यहां मनोज के अभियान में शामिल नहीं हुआ है।
मनोज कहता है कि गांधी जी भी पहले अकेले ही जनहित में अभियान चलाते थे बाद में लोग आकर उनके अभियान में शामिल हो जाते थे।

लोग करते हैं तारीफ

30 वर्षीय मनोज की सराहना करते हुए इस गली में कम्प्युटर दुकान के संचालक संजित कुमार एवं जयप्रकाश नापित ने कहा कि हमलोग अपने दुकान के बाहर भी झाड़ू लगाने में हिचकिचाते हैं लेकिन मनोज यहां के लगभग सभी दुकानों के बाहर से लेकर पूरे गली में झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान को बल देने में लगा है।
इसी गली में सोने चांदी ,सैलून, स्टूडियों, राशन दुकान, पेंट, ब्यूटी पार्लर, हार्डबेयर, कपड़ा, पूजा भंडार, कोसमेटिक,लेडिस एवं जेन्टस टेलर आदि की दुकानें हैं जहां हर रोज सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है।
यहां की साफ सफाई की लोग तारिफ करते हैं।

मनोज पूरे मिहिजाम में कलाकारी के लिए प्रसिद्ध है

मनोज कहते हैं कि मैं यहां पिछले तीन महीने से स्टनग्राफिक्स नामक दुकान चला रहा हूं जहां वाहनों का नंबर, बैनर, स्टीकर,
फैलेक्स, थर्माकोल कटिंग आदि का काम किया जाता है। उसकी कलाकारी पूरे मिहिजाम में प्रसिद्ध है।
एक कलाकार होने के नाते उनका सफाई पसंद होना स्वाभाविक है लेकिन उन्होने अपने आस-पास की सफाई का जो बीड़ा उठाया है वह निस्संदेह सराहनीय है।मिहिजाम के मनोज उनलोगों के लिए आईना हैं जो आम तौर पर लोग केवल मीडिया में प्रसिद्धि पाने के लिए कैमरे के सामने झाड़ू लगाते हैं।निःस्वार्थ सफाई अभियान में लगे मनोज निस्संदेह सराहना के पात्र हैं।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Om Sharma