Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल में जीएम रह चुके मनोज कुमार डबल्यूसीएल के सीएमडी चुने गए , सहकर्मियों ने जाहिर की खुशी

ईसीएल के कई क्षेत्रों का जीएम रह चुके वर्तमान में तकनीकी निदेशक डब्ल्यूसीएल के मनोज कुमार को भारत सरकार द्वारा कार्मिक एवं परीक्षण विभाग लोक उद्यम चयन बोर्ड ने डब्ल्यूसीएल के सीएमडी पद के लिये हुए साक्षात्कार में चयन होने पर उनका सहपाठी रह चुके पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक एके धर ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि चयन बोर्ड ने एक अनुभवी सही माइनिंग मैन को सीएमडी पद के लिये चयन किया है और मुझे खुशी है कि मेरा दोस्त अपनी काबिलियत के बल पर इस पद को पाया है ।

बंनकोला क्षेत्र के जीएम आरसी महापात्रो ने मनोज कुमार को सीएमडी पद पर चयन होने पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके सानिध्य में बंकोला में कार्य करने का मौका मिला है माइनिंग के बारे में उनका अनुभव और कार्य करने की क्षमता ही इतना बड़ा पद दिया है ।

सोनपुर बाज़ारी के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सोनपुर बाज़ारी के जीएम पद से मनोज कुमार से पदभार ग्रहण करने का सौभाग्य मुझे मिला और व्यक्ति आज सीएमडी बनने जा रहा है यह गजबकि खुशी है । मनोज कुमार का चयन सीएमडी पद पर होने से पांडेश्वर ,बंकोला ,सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र में कार्यरत छोटे ,बड़े ,सभी अधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है ।

Last updated: जुलाई 23rd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent