आज पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी में संतोष हुमन राइट एंड जनकल्याण फाउंडेशन अंतर्राष्ट्रीय संस्था से मनोज कुमार नियोगी पश्चिम बंगाल राज्य सलाहकार नियुक्त किए गए । एवं दीपेश कुमार पटेल पश्चिम बंगाल राज्य इंचार्ज नियुक्त किए गए।
नवनियुक्त पदाधिकारी को ज्योतिष सम्राट अचार्य संतोष पांडेय जी ने विशेष बधाई दिए है। ( यस. एच्.आर .जे .एफ) अंतर्राष्ट्रीय संस्था के राष्ट्रीय चेयरमैन ज्योतिष सम्राट आचार्य संतोष पांडे ने दोनों पदाधिकारी को विशेष बधाई देकर कहा कि समाज में हो रही बुराई को दूर किया जाए।
स्वास्थ्य के ऊपर एवं समाज के ऊपर ज्यादा ध्यान दिया जाए, दिव्यांगों एवं महिलाओं, के ऊपर विशेष ध्यान देकर जहाँ तक हो हरसंभव मदद करे। साथ ही पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा चल रहे हैं सभी क्षात्रों को दिल से बधाई दिए है। पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया।
Last updated: फ़रवरी 19th, 2020 by