स्वैच्छिक रक्त दाता संघ के मनोज बर्णवाल ने डेढ़ लाख का ड्रोन कैमरा लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
मनोज को यह कैमरा लोयाबाद में हुए एक सड़क हादसे के बाद मिली थी। यह ड्रोन गोधर के रहने वाले भोलू चौहान का निकला।
चार दिन पहले लोयाबाद में बाइक से गिरकर वह बेहोश हो गया था। मनोज को जब ड्रोन कैमरे से भरा सूटकेश मिला तब उन्हें यह नहीं लगा था कि इसमें कैमरा होगा। जब वह बैग घर लेजाकर खोलकर देखा तो उन्हें मालूम पड़ा कि इसमें ड्रोन कैमरा है जो कम से कम एक लाख से अधिक की होगी। फिर मनोज ने इस बात की जानकारी पत्रकार रतनेश पांडेय को दिया।
रतनेश यह सूचना लोयाबाद पुलिस उपलब्ध करा दिया। करीब चार दिन बाद शुक्रवार शाम भोलू अपना कैमरा लेने लोयाबाद आया था। उसके साथ गोधर के ही मिथुन चौहान भी शामिल था।
मनोज ने कहा कि डेढ़ लाख क्या डेढ़ करोड़ में भी कोई उसके ईमान को खरीद नहीं सकता। मनोज पेशे से प्राइवेट नौकरी करता है। मनोज के इस कदम की काफी सराहना हो रही है।
Last updated: सितम्बर 28th, 2019 by