Site icon Monday Morning News Network

नेशनल ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बैठक में मंजू देवी बनी महिला प्रभारी

सालानपुर। गैर सरकारी सामाजिक संस्था, नेशनल ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा शनिवार को लेफ्ट बैंक कल्याणेश्वरी में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन द्वारा सर्वसम्मति से आशा देवी को पश्चिम बर्द्धमान जिला कुल्टी प्रखंड के महिला प्रभारी नियुक्त किया गया। जहाँ संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने कहा मंजू देवी की नियुक्ति संस्था के राष्ट्रीय कोर कमिटी के द्वारा हुई है। इसके लिए समस्त एसोसिएशन की ओर से हार्दिक बधाई तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

मौके उपस्थित पर मंजू देवी ने कहा कि मैं सामाजिक कार्य करने में हमेशा तत्पर रहती हूँ और नर्स के ट्रेनिंग लेने के बाद ही हम लगातार जनता की स्वास्थ्य सेवा प्रदान कराने में मदद करती रहती हूँ, मैं निःस्वार्थ भाव से इस संस्था में कार्य करूँगी और सदा ही सामाजिक कार्य में अग्रसर रहूँगी। मौके पर संस्था अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, भोला साव, सपना कुमारी समेत अन्य उपस्थित रहें।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2022 by Guljar Khan