Site icon Monday Morning News Network

मनीषा दलित नहीं हमारे देश की बेटी और बहन है, तीर्णमूल पार्टी जैसे गंदे पार्टी इस पर अपना राजनीति की रोटी सेकने की कोशिश कर रही-जिशान कुरैशी

भाजयुमो नेता जीशान कुरैशी

कुल्टी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष जिशान कुरैशी ने कहा वैसे यूपी में तीर्णमूल के सांसद हो या कॉंग्रेस का पप्पू, ये लोग घाव में मिर्च लगाने का काम कर रहे, ये लोग को गिराया नहीं जाता खुद गिरते हैं और सोचते हैैं थोड़ा हाईलाइट हो जाये, लेकिन आपलोग जनता के नज़र में गिर गए हैं और ये सब कामो से और गिर रहे, यूपी सरकार और पुलिस अपना काम कर रही है, बहुत जल्द कार्यवाही होगी, ये मोदी का भारत है, नया भारत है। यहाँ पर हर आरोपी की सज़ा है और मैं और हमारी पार्टी भाजपा भी बहुत जल्द बहन मनीषा का रेपिस्ट को सख्त से सख्त सजा दिलवायेगे।

योगी जी हम सब आपके साथ हैैं आप रेपिस्ट को सजा दिजीये और हमें मोदी जी और योगी जी पर खुद से ज्यादा भरोसा है, और तीर्णमूल इस में राजनीति कर रही। वो हर जगह राजनीति करती है और अपना पार्टी और अपना नाम के लिए ये लोग बहन मनीषा का नाम का इस्तमाल कर रहे। बहन मनीषा हम सबकी बहन है हम सब उनके रेपिस्ट का सजा का इंतज़ार है और केवल बहन मनीषा ही नहीं भारत में जितनी भी बहन उनका सम्मान करना चाहिए और तीर्णमूल इसे अपना राजनीति की रोटी शेक रही। बहन मनीषा का सम्मान में मौन जुलूस न निकल कर अपना पार्टी का झंडा और बैनर लगा कर अपना प्रचार कर रही।

Last updated: अक्टूबर 4th, 2020 by News-Desk Asansol