चौपारण ताजपुर पंचायत में मुखिया के दो उम्मीदवारो का होने से प्रखंड के सबसे हॉट सीट बन कर चुनाव से लेकर मतगणना तक रहा। अब उपमुखिया की बारी है, जिसमें कई नए-पुराने चेहरों के साथ वार्ड सदस्यों से मधुर सम्बन्ध बनाने में लगे है। इसी कड़ी में प्रबल दावेदार के रूप में विगत 20 वर्षों से सामाजिक, धार्मिक, जन कल्याण सहित आमजनों के हितकारी के रूप में जाने वाला अजय पासवान की पत्नी मनिषा कुमारी सामने आई है। मनिषा ने कहा कि ताजपुर के वार्ड सदस्यों ने अपना मत देकर मदद किया तो विकास की गाथा लिखने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Last updated: जून 3rd, 2022 by