Site icon Monday Morning News Network

आम, लीची, तरबूज से सजा बाजार, लीची कुछ दिनों की मेहमान

गर्मी के अनुसार बाजार में लीची आम तरबूज खरबूजा नारियल पानी जैसे फलों के बाजार सज गए हैं। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एक और जहाँ नारियल पानी का सेवन कर रहे हैं। गर्मी की परेशानी से निपटने के लिए मौसमी फलों का भी सेवन खूब किया जा रहा है। जिसके कारण बाजार व चौक चौराहे पर मौसमी फ़ल खूब बिक रहे हैं। हालांकि हर मौसम में अलग-अलग परिवर्तन देखने को मिलता है। पर मौसम के अनुसार हमारे शरीर की मांग भी बदलती रहती है ।गर्मियों में पाए जाने वाले फल हमें सिर्फ स्वाद ही प्रदान नहीं करते हैं ,बल्कि हमारे सेहत के लिए भी लाजवाब होते हैं । मौसमी फल हमारे शरीर को ठंडा और तरोताजा रखते हैं।

हर किस्म के आम दुकानों में साज गए हैं

रानीगंज के सी आर रोड स्थित फल विक्रेता उज्जवल कुमार ने बताया कि अब तक बाजार में लंगड़ा आम तथा हिमसागर आम आ चुके हैं। एक और जहाँ काफी रसीले हिमसागर आम 50 से ₹60 किलो के भाव बिक रहे हैं वहीं लंगड़ा आम भी 70से ₹80 के भाव बिक रहे हैं ।जबकि गुलाब खास आम भी ₹60 के भाव बिक रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार आम की आवक भी अधिक है , बाजार भी काफी अच्छी खासी है।

बहुत कम समय के लिए बाजार में रहती है लीची

लीची विक्रेता विश्वनाथ खटीक ने बताया कि लीची का बाजार मात्र 10 से15 दिन तक की रहती है एवं अब तक बाजार में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जंगीपुर के लीची आए हुए हैं ,जो 70 से ₹80 किलो के भाव बिक रहे हैं। जबकि अभी मुजफ्फरपुर का लीची आना बाकी है। दूसरी ओर तरबूज विक्रेता कृष्ना खटीक ने बताया कि तरबूज को बाजार में आए हुए लगभग 1 माह से अधिक समय हो गई है। अतः तरबूज की बिक्री धीरे-धीरे कम हो रही है जो तरबूज पहले ₹20 किलो बिक रही थी आज वह ₹30 किलो के भाव बिक रही है ।

नारियल पानी की बिक्री बढ़ी

वही नारियल पानी बेचने वाले फल विक्रेता ने बताया कि कच्चे नारियल की पानी की बिक्री अच्छी खासी हो रही है। रोजाना 300 से 400 नारियल पानी बेच दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 30 से ₹40 के बीच नारियल पानी बेची जा रही है एवं अच्छी खासी बिक्री हो रही है। लोग गर्मी से वचने के लिए नारियल पानी खरीद रहे हैं। दूसरी ओर बाजार में खरबूजा की बिक्री हो रही है । खरबूजा वर्तमान समय में 50 से ₹60 किलो के भाव बिक रहे हैं। फलों के इस बार आमदनी अधिक होने के कारण दुकानदारों में जहाँ भारी खुशी है। वहीं ग्राहकों को भी बीते साल की अपेक्षा इस बार मनपसंद रसीले आम तथा लीची अपने बजट के दामों में मिलने से ग्राहक भी प्रसन्न है।

Last updated: मई 29th, 2019 by Raniganj correspondent