Site icon Monday Morning News Network

मंदिर निर्माण को लेकर झड़प

मंदिर निर्माण स्थल पर जमा लोग

नियामतपुर -कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत घांटी गली नामक इलाके में मंदिर निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसकी शिकायत जब नियामतपुर फांड़ी में एक पक्ष करने गया तो आरोप है कि फांड़ी पुलिस के अधिकारी ने उनके साथ अभद्र व्यावहार के साथ ही मारपीट की. स्थानीय राजीव सिन्हा ने बताया कि उक्त स्थान पर पहले से ही एक मंदिर बना हुआ था. उसे तोड़कर नए सिरे से बनाया जा रहा था. लेकिन अचानक ही स्थानीय संजय सिंह ने विरोध जताते हुए मंदिर निर्माण का कार्य रुकवा दिया. जिसके बाद अमर कुमार सिंह, आशा देवी, कैलाश शर्मा, करन सिंह आदि नियामतपुर फांड़ी में इस घटना की शिकायत करने गए. लेकिन लोगों का आरोप है कि फांड़ी में तैनात पुलिस एसआई प्रमोद सिंह ने पहले शिकायत लेने से इंकार कर दिया, जब हमलोग दबाव बनाने लगे तो उक्त पलिस अधिकारी अभद्रता पर उतर आया और गाली-गलौज के साथ ही मारपीट करने लगा, हमलोग किसी तरह वहाँ से भागकर अपनी जान बचाए. राजीव सिन्हा ने कहा कि मंदिर लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है, इसे लेकर किसी प्रकार का विरोध नहीं होना चाहिए, लेकिन कुछ लोग धार्मिक कार्यों में भी बाधा पहुँचाने से नहीं चुकते है, उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लोगों के साथ किया गया अभद्र व्यवहार व मारपीट की घटना काफी निंदनीय है और उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी यदि उसपर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो फिर मजबूरन आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना होगा. इस विषय पर स्थानीय पार्षद आदिनाथ पुईतुंडी (बादल दा) ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों को लेकर एक बैठक की गई थी और कहा गया था कि मंदिर का निर्माण उसके पुराने स्थल पर ही ना की किसी के जमीन पर बढाया जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस को मध्यस्था कर मामला को सुलझाना चाहिए. एसआई प्रमोद सिंह ने सारे आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि फांड़ी में शिकायत दर्ज किया गया है और यहाँ आने वाले लोगों के साथ किसी प्रकार की अभद्रता और मारपीट नहीं किया गया है.

Last updated: जून 8th, 2018 by News Desk