Site icon Monday Morning News Network

अग्नि कन्या मंच निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

ईस्ट कॉलेज पाड़ा में अग्नि कन्या मंच के निर्माण के लिए आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र  तिवारी ने नारियल फोड़कर एवं पट का अनावरण करके मंच के निर्माण कार्य की घोषणा की। मेयर ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व वे इस्ट कॉलेज पाड़ा स्थित जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

जहाँ क्लब के सदस्यों एवं स्थानीय पार्षद सीमा सिंह ने उनसे कहा था कि इलाके में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए एक मंच की जरूरत है। मेयर तिवारी ने कहा कि यह 15 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक अग्नि कन्या मंच का निर्माण किया जाएगा एवं यह मंच करीब 45 दिनों के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा।

उसके पश्चात इस इलाके के रहने वाले लोगों को यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने में सुविधा मिलेगी। मौके पर बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा, विभिन्न वार्डों के पार्षदों में सीमा सिंह, मोइन खान, श्यामा उपाध्याय, कंचन तिवारी, मेयर इन काउंसिल(स्वास्थ्य विभाग) देब्येंदु भगत उपस्थित थे।

इलाके की पार्षद सीमा सिंह ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के मेयर चौतरफा विकास का कार्य कर रहे हैं। लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लोगों की समस्याओं का निदान तुरंत किया जा रहा है।

Last updated: फ़रवरी 20th, 2019 by Raniganj correspondent